Friday, 25 December 2015

प्रधानमंत्री मोदीजी पाकिस्तान के दौरेपर

लाहौर/काबुल. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अफगानिस्तान से लौटते वक्त अचानक पाकिस्तान पहुंचे। लाहौर में वे दो घंटे 40 मिनट रुके। एयरपोर्ट पर पाक पीएम नवाज शरीफ ने उन्हें रिसीव किया और विदा भी किया। इस बीच, वे मोदी को अपने साथ हेलिकॉप्टर में घर जट्टी उमरा ले गए। वहां उनकी नातिन मेहरुन्निसा की शादी की रस्में थीं। बता दें कि करीब 12 साल बाद कोई भारतीय पीएम पाकिस्तान दौरे पर थे। मोदी के दौरे पर पाकिस्तान ने क्या कहा? - पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा, ''दोनों मुल्कों के लिए खुशहाली के दरवाजे खुलें। मुलाकात में इस बात का इजहार किया गया कि जो बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ है उसे अच्छे अंदाज में आगे बढ़ाया जाए। ताकि दोनों देशों के रिश्तों में नई बहार लाई जा सके। एशिया के लोगों के बड़े मसलों को हम साथ मिलकर चर्चा कर सकें, समस्याओं पर चर्चा कर सकें।'' मोदी-शरीफ के बीच क्या हुए फैसले? - चौधरी के मुताबिक, ''दोनों मुल्कों में बातचीत आगे बढ़ाई जाएगी। ताकि रिश्ते सामान्य हो सकें।'' - ''लोगों से लोगों रिश्ते बढ़ाए जाएं, ताकि माहौल पैदा हो सके।'' - ''मीटिंग बहुत खुशगवार माहौल में हुई।''

No comments:

Post a Comment