Friday, 25 December 2015
Sexual products kharidane gujarat bihar goa keral age
नई दिल्ली
देश में गुजरात, गोवा, बिहार और केरल जैसे राज्यों के लोग सेक्सुअल वेलनेस प्रॉडक्ट्स खरीदने में सबसे आगे हैं। यह तथ्य सेक्स प्रॉडक्ट्स, सेक्स टॉयज और पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स बेचने वाले ऑनलाइन अडल्ट स्टोर 'दैट्स पर्सनल डॉट कॉम' के अध्ययन में निकलकर सामने आया है।
ऑनलाइन पोर्टल के मुताबिक गुजरात 17 पर्सेंट के साथ सेक्स टॉयज की सेल्स में सबसे आगे है, जबकि गोवा में सबसे ज्यादा 14 पर्सेंट मालिश के तेलों की सेल हुई है। इस ऑनलाइन सेक्सुअल वेलनेस प्रॉडक्ट्स स्टोर के सीईओ समीर सरैया ने बताया, 'रिपोर्ट 30 महीनों के इंटरनल ट्रैफिक, सेल्स डेटा, कस्टमर्स फीडबैक और सर्वे पर आधारित है।'
उन्होंने बताया कि यह अध्ययन देशभर से स्टोर के 35,000 खरीददारों और 20 लाख से ज्यादा वेबसाइट विजटर्स की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है।
वहीं शोध में यह भी पाया गया कि 23 फीसदी के साथ बिहार में सबसे ज्यादा पुरुषों में कामोत्तेजना बढ़ाने वाले प्रॉडक्ट्स की सेल है। इसके अलावा दक्षिण भारतीय राज्य केरल 76 पर्सेंट के साथ कंडोम की सेल में सबसे आगे रहा।
हालांकि ओवरऑल खरीद में देश की मेट्रो सिटीज़ का ही दबदबा है। इनमें मुंबई सेक्सुअल वेलनेस प्रॉडक्ट्स की खरीद में टॉप पर है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment