Tuesday, 29 December 2015
हनुमानजी की पत्नी के साथ प्रतिमा
Home
विदेश
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Rashifal 2016
DBTV
Wheelzz
यहां पत्नी के साथ है हनुमानजी की प्रतिमा, जानिए क्या है कहानी
जीवन मंत्र डेस्क | Dec 29,2015 9:05 AM IST
Download App
1 of 5
Next
Advertisement
AAAdd
भगवान हनुमान हिंदू धर्म के मुख्य देवताओं में से एक हैं। लगभग सभी ये जानते और मानते हैं कि भगवान हनुमान अविवाहित और ब्रह्मचारी हैं। लेकिन, भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां पर हनुमान को विवाहित माना जाता है। इस जगह पर भगवान हनुमान को उनकी पत्नी के साथ पूजा जाता है। इस मंदिर में उनकी मूर्ति पत्नी के साथ है। इसको लेकर यहां कुछ मान्यताओं और प्राचीन ग्रंथ पाराशर संहिता में मिले उल्लेख के कारण उन्हें विवाहित माना जाता है। इस जगह प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, भगवान हनुमान की पत्नी का नाम सुवर्चला है और वह भगवान सूर्य पुत्री हैं।
कहां है भगवान हनुमान और सुवर्चला का मंदिर
हैदराबाद से लगभग 220 कि.मी. की दूरी पर तेलंगाना राज्य में खम्मम जिला यहां एक प्राचीन मंदिर है, यहां भगवान हनुमान सुवर्चना के साथ विराजित हैं और उन्हीं के साथ पूजे जाते हैं। यहां की मान्यता है कि जो भी भक्त भगवान हनुमान और उनकी पत्नी के दर्शन करता है, उनके वैवाहिक जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है।
आगे की स्लाइड्स पर जानें कैसे हुआ
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment