Sunday, 13 December 2015

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी 10

“The penultimate of the surname of Prophet Will take Diana [Thursday] for his day and rest: He will wander because of a frantic head, And delivering a great people from subjection.” प्रिंसेज डायना की मौत नास्त्रेदमस की प्रिंसेज डायना की मौत की सटीक भविष्यवाणी की थी। 1997 में पेरिस में कार दुर्घटना में ब्रिटेन की प्रिंसेज डायना की मौत हो गई। उस समय उनके साथ ब्वॉयफ्रेंड डोडी फयाद भी मौजूद थे। उसके पिता का नाम मोहम्मद था( the surname of Prophet)। मर्सडीज बेन्ज डब्ल्यू 140 का ड्राइवर हेनरी पॉल था। इस हादसे में जिंदा बचा डोडी का बॉडीगार्ड ट्रेवर रीस जोंस का कहना था कि उनके पीछे मीडिया की गाड़ी थी। जिससे बचने के दौरान यह हादसा हो गया। इस घटना के लिए मीडिया पर पैपराजी पत्रकारिता का आरोप भी लगा था। 1999 में फ्रांसीसी न्यायिक जांच में खुलासा हुआ कि इस हादसे का जिम्मेदार हेनरी ड्राइवर था, जो कार पर से अपना नियंत्रण खो चुका था। उसने बहुत शराब पी रखी थी। Advertisement

No comments:

Post a Comment