1. संभव हो तो चौकोर अथवा आयताकार प्लॉट खरीदें।
2. आदर्श प्लॉट की चौड़ाई तथा लंबाई का अनुपात 2:3 होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर- 40*60 वर्ग फुट का प्लॉट।
3. गौमुखी प्लॉट को सबसे शुभ माना जाता है। अर्थात ऐसा भूखंड जो सामने की तरफ से कम चौड़ा व पीछे से अधिक चौड़ा हो।
4. अगर उद्योग के लिए प्लॉट खरीद रहे हैं तो नाहरमुखी प्लॉट भी खरीद सकते हैं। अर्थात जिसकी आम रास्ते की तरफ वाली भुजा पीछे की भुजा से बड़ी हो।
5. प्लॉट के सामने पार्क हो या खुला स्थान हो तो बेहतर रहेगा।
No comments:
Post a Comment