Monday, 14 December 2015

वास्तू दोष 2

AAAdd 4. मेन गेट के सामने गंदा पानी इकट्ठा रहता हो तो घर के लोगों को धन संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 5. मेन गेट के ठीक सामने घर का मंदिर या पूजा स्थल नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से घर में देवी-देवता निवास नहीं करते और दुःखों का सामना करना पड़ता है। 6. घर के मेन गेट के दरवाजे अंदर की ओर खुलें तो यह शुभ माना जाता है।

No comments:

Post a Comment