घर में ऐसी होनी चाहिए पानी की व्यवस्था घर बनवाते समय उसमें पानी की व्यवस्था के बारे में जरूर विचार करना चाहिए, क्योंकि यदि घर में समुचित पानी की व्यवस्था नहीं होगी तो इसके कारण आने वाले समय में परिवार के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए इन बातों का ध्यान रखें- 1. बोरिंग, कुआं या भूमिगत वॉटर टैंक प्लॉट के उत्तरी ईशान या पूर्वी ईशान में ही बनवाएं। यदि संभव न हो तो उत्तर दिशा में भी बोरिंग आदि करवाया जा सकता है। अन्य दिशाओं में बोरिंग, कुआं आदि का निर्माण शुभ नहीं माना गया है। 2. बोरिंग मेन गेट, मुख्य द्वार के सामने न हो। चौक के बीच में, मकान की दीवार, बाथरूम, नाली या सैप्टिक टैंक के पास बोरिंग या कुआं नहीं होना चाहिए। 3. बोरिंग के लिए ऐसे स्थान का चयन करें, जहां आना-जाना कम हो तथा कीचड़ न हो। जहां से पानी सुगमता से टैंक में पहुंच जाए। साथ ही इन बातों का भी ध्यान रखें कि बिजली की लंबी लाइन न बिछानी पड़े। 4. अगर मकान के ऊपर पानी की टंकी बनवाना हो तो नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण) उपयुक्त रहेगा। 5. सबसे अधिक गौर करने वाली बात है, भवन के समस्त जल का निष्कासन पूर्व, वायव्य (पश्चिम-उत्तर), उत्तर या ईशान(उत्तर-पूर्व) कोण में हो।
No comments:
Post a Comment