Sunday, 13 December 2015

फ्रेंच नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी 8

The two greatest ones of Asia and of Africa, From the Rhine and Lower Danube they will be said to have come, Cries, tears at Malta and the Ligurian side.” सेकंड वर्ल्डवॉर सेकंड वर्ल्डवॉर और एडोल्फ हिटलर के उदय के बारे नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई। 1939-1945 तक चले इस विश्वयुद्ध में दुनिया के बड़े देशों ने भाग लिया था। यह इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध था, जिसमें दुनियाभर से 10 करोड़ सैनिकों ने हिस्सा लिया था। विशेषज्ञों ने इसे 'प्रलय' का नाम दिया था। क्योंकि इसमें पांच से सात करोड़ लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।

No comments:

Post a Comment