कैसी हो विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था? घर चाहे बड़ा हो या छोटा, कच्चा हो या पक्का, गांव में हो या शहर में बिजली कनेक्शन आवश्यक है। अब तो बिजली हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुकी है। जानिए घर बनवाते समय विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था किस प्रकार की होनी चाहिए- 1. वास्तु शास्त्र के अनुसार बिजली का मीटर, जनरेटर, इनवर्टर आदि घर के आग्नेय कोण में ही स्थापित करवाने चाहिए। ऐसा करना संभव नहीं हो तो वायव्य कोण में भी लगाए जा सकते हैं। 2. आपके घर का प्रवेश द्वार जिस दिशा में हो, सामान्यत: बिजली का मीटर भी उसी दिशा में लगाया जाता है। वैसे अपनी सुविधानुसार मीटर बोर्ड आदि लगवा सकते हैं। प्रत्येक कमरे में प्रवेश करते समय दाईं तरफ स्विच बोर्ड लगवाने चाहिए। 3. बिजली फिटिंग हेतु निर्माण कार्यों के साथ-साथ ही आवश्यक कार्य करवाते रहें ताकि बाद में तोड़-फोड़ व खुदाई न करवानी पड़े।
No comments:
Post a Comment