Friday, 18 December 2015

जब भगवान श्री राम ने हनुमान को दिया था मृत्युदंड

भगवान राम जब राजा बने तो नारद ने हनुमान से विश्वामित्र को छोड़कर सभी साधुओं से मिलने के लिए कहा क्योंकि विश्वामित्र कभी राजा हुआ करते थे। हनुमान ने ऐसा ही किया लेकिन इससे विश्वामित्र को कोई फर्क नहीं पड़ा।तब नारद मुनि विश्वामित्र के पास गए और उन्हें भड़काया। इसके बाद विश्वामित्र गुस्सा हो गए और श्रीराम से हनुमान को मौत की सजा देने के लिए कहा। राम अपने गुरु विश्वामित्र की बात टाल नहीं सकते थे इसलिए उन्होंने हनुमान पर बाण चलाए लेकिन हनुमान राम का नाम जपते रहे और उनको कुछ नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment