Friday, 18 December 2015

हनुमान और भीम

भीम वायु के पुत्र और हनुमान के भाई थे। एक बार भीम अपनी पत्नी के लिए एक फूल ढ़ूढ रहे थे तो रास्ते में एक बंदर मिला जो अपनी पूंछ से रास्ता रोके हुआ था। भीम ने उससे पूंछ हटाने के लिए कहा। तब बंदर ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह उसकी पूंछ हटा सकता है तो हटा दे लेकिन भीम उसकी पूंछ हिला भी नहीं पाए तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि यह कोई साधारण बंदर नहीं है। यह बंदर और कोई नहीं बल्कि हनुमान थे।

No comments:

Post a Comment